पार्षद सुरती कुलदीप ने उप मुख्य मंत्री से की मुलाकात, क्षेत्र के लिए २० बिस्तरों वाले अस्पताल की रखी मांग
कोरबा – नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 57 की पार्षद व एम आई सी सदस्या सुरती कुलदीप ने कोरबा प्रवास पर आए डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात कर क्षेत्रवासियो के लिए 20 बिस्तर सुविधा वाले अस्पताल की मांग की है। सुरती ने डिप्टी सीएम को सौंपे पत्र में बताया नगर पालिक निगम कोरबा पश्चिम की आम जनता की स्वास्थ्य सुविधा की कोई व्यवस्था नहीं है पूरा क्षेत्र असंगठित श्रमिक गरीब बाहुल्य है जो स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हैं, लम्बे समय से जनता द्वारा अस्पताल की मांग की जा रही है। पूर्व में शहरी अर्बन हेल्थ मिशन के तहत 10 बेड अस्पताल भैरोताल चुकी थी और स्वास्थ्य के लिये स्वीकृति हो विभाग द्वारा जगह भी चयनित किया जा चुका था, जो किसी कारणवश स्थगित रखा गया, जिससे आम जनता में निराशा व्याप्त है। सभी के हित को ध्यान में रखते हुए 20 बिस्तर सुविधा वाले अस्पताल निर्माण कराकर क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कराने मांग की गई है।