छत्तीसगढ़ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की वर्चुअल बैठक में सम्मिलित हुए जिला महामंत्री दीपक जायसवाल
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। बैठक में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने प्रदेश व्यापी प्रत्येक विधानसभा में आयोजित होने वाले सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम के संबंध में प्रदेश कार्य समिति व जिला पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किये। कोरबा जिले से जिले के महामंत्री दीपक जायसवाल वर्चुअल बैठक में सम्मिलित हुए। प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारी साझा किए। अधिक से अधिक मोदी सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। साथ ही पीएम विश्वकर्म योजना को अधिक से अधिक लाभ दिलाने की बात किए। साथ ही भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों को छात्रावास में छात्र-छात्राओं के बीच मोदी सरकार की गारंटी एवं छात्रवृत्ति योजनाओं को पहुंचाने की बात किए।