CG NEWS : 80 लाख के इनामी नक्सली को जबलपुर जेल से कांकेर पुलिस ने रिमांड में लिया, पूछताछ में हो सकते हैं कई अहम खुलासे

कांकेर : 80 लाख के इनामी नक्सली को मध्यप्रदेश के जबलपुर से छत्तीसगढ़ पुलिस ने रिमांड पर लिया है. इनामी नक्सली अशोक रेड्डीर जब अपनी इलाज कराने जबलपुर गया हुआ था तभी मध्यप्रदेश के एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया था. अब लगभग एक महीने बाद कांकेर पुलिस नक्सली को रिमांड में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है.
CG NEWS : 80 लाख के इनामी नक्सली को जबलपुर जेल से कांकेर पुलिस ने रिमांड में लिया, पूछताछ में हो सकते हैं कई अहम खुलासे
जानकारी के अनुसार, इलाज करवाने जबलपुर पहुंचे 80 लाख के इनामी नक्सली डीकेएसजेडसी सदस्य अशोक रेड्डीर उर्फ बलदेव को लगभग एक माह पहले मध्य प्रदेश के एटीएस ने दबोचा था. नक्सली के खिलाफ कांकेर जिले के छोटेबेठिया में अपराध दर्ज है. जिसको लेकर पूछताछ के लिए कांकेर पुलिस जबलपुर जेल से 15 सितंबर को कांकेर लाई है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां आरोपी को 20 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इनामी नक्सली से कांकेर पुलिस 20 सितंबर तक पूछताछ करेगी, जिसमें कई अहम जानकारी का खुलासा हो सकता है.
