CG NEWS : कार में स्क्रैच आने पर चालक ने ठेले वाले को जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल
CG NEWS : कार में स्क्रैच आने पर चालक ने ठेले वाले को जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल
CG NEWS : कार में स्क्रैच आने पर चालक ने ठेले वाले को जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल बिलासपुर में एक कार चालक का बीच सड़क पर दबंगई करने का CCTV वीडियो सामने आया है। व्यक्ति बीच सड़क पर ही कार खड़ी कर ठेले में सब्जी लेकर जा रहे युवक पर थप्पड़ बरसाता नजर आ रहा है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
Also Read:- DSLR की पुंगी बजाने आ गया Samsung का सबसे प्यारा Smartphone, इतनी सी कीमत के साथ लोगो को बनाएगा दीवाना
CG NEWS : कार में स्क्रैच आने पर चालक ने ठेले वाले को जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि अकेश्वर कुमार साहू बुधवार को तिफरा में सब्जी बेचने निकला था। इस दौरान वो ठेला लेकर रोड क्रॉस कर रहा था। तिफरा ओवरब्रिज से नीले रंग की कार में रायपुर की ओर जा रहे व्यक्ति ने सड़क पर कार रोक दी। इसके बाद गुस्से में अकेश्वर को पीटने लगा। बताया जा रहा है कि ठेले से कार में स्क्रैच आने से वो गुस्से में था।
बताया जा रहा है कि सब्जी ठेला लेकर अकेश्वर रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान सामने से उस व्यक्ति ने अपनी कार डाल दी, जिसे देखकर अकेश्वर ने इशारा किया। इतने में कार सवार आगे बढ़ गया, इसी दौरान ठेला कार से छू गया और उसमें स्क्रैच आ गया। इससे गुस्साया चालक कार से उतरा और पिटाई शुरू कर दी।