CG ELECTION : लोरमी विधानसभा से 07 लोगों ने लिया नामांकन फार्म..जाने अब तक किसने ले लिया नामांकन फॉर्म
मुंगेली : विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन हेतु आज लोरमी एवं मुंगेली विधानसभा से 10 लोगों ने नामांकन फार्म लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने बताया कि नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-26 लोरमी के लिए 07 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-27 मुंगेली के लिए 03 लोगों ने अमानत राशि जमा कर नामांकन फार्म लिया है। इनमें विधानसभा क्षेत्र लोरमी अतर्गत आज माखन प्रजापति, महेश कुमार सोनवानी, थानेश्वर साहू, श्री जलेश्वर कुलमित्र, रामकुमार घृतलहरे, संजीत कुमार बर्मन तथा सागर सिंह ठाकुर और मुंगेली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुन्नूलाल मोहले, आशीष कुमार बांधले एवं संजीत बनर्जी का नाम शामिल है।
बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अब तक कुल 21 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है। वहीं अब तक किसी भी अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। नामांकन फार्म हेतु अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अमानत राशि 05 हजार रूपए और सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 10 हजार रूपए की अमानत राशि निर्धारित है। विधानसभा मुंगेली के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित कक्ष क्रमांक 106 में तथा लोरमी विधानसभा के लिए कक्ष क्रमांक 118 में नामांकन फार्म जमा किया जाएगा।