Chhattisgarh

CG पहुंची पूर्व IPS किरण बेदी, कहा- छत्तीसगढ़ ने बहुत तरक्की की है, महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रदेश

दुर्ग: देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी शनिवार को सीए दुर्ग ब्रांच के नेशनल वूमेन कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंची. भिलाई के सीए भवन में रायपुर और बिलासपुर सीए ब्रांच की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘कनेक्ट, इंस्पायर, एम्पावर’ में किरण बेदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. महिलाओं की सुरक्षा पर पूछे गए सवाल पर पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने कहा कि भिलाई सबसे सुरक्षित शहर है. हमारा देश बहुत सुरक्षित है. छत्तीसगढ़ ने बहुत तरक्की की है और यह प्रदेश सुरक्षित भी है.

इस दौरान उन्होंने अपना मोटिवेशनल स्पीच देकर सभी में उत्साह भर दिया. वहीं अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सीए किसी आईपीएस से कम नहीं. किरण बेदी ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट इस देश में अहम रोल निभा रहे हैं. जब से जीएसटी आया है, तब से हर व्यक्ति, हर दुकानदार, हर नौकरी पेशा व्यक्ति सीए के संपर्क में रहता है. ताकि हर व्यक्ति सरकार को राजस्व दे सके. क्योंकि जब सरकार को राजस्व जाता है, तभी देश में विकास होता है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *