रक्तदान के जागरूकता के लिए साइकल रैली को पार्षद नरेंद्र देवांगन ने दिखाई हरीझंड़ी
कोरबा – लोगों को रक्तदान करने से होने वाले फायदे और इसे लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के अलावा हर घर रक्तदाता, घर-घर रक्तदाता का संदेश लेकर कोरबा के दो युवा साइकिल यात्रा पर निकले, दोनों को भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री और वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नगर के शाश्वत पांडे और प्रेम सोनी ने छत्तीसगढ़ के शहर से लेकर दूर-दराज के क्षेत्र में साइकिल यात्रा करते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया है. जशपुर जिले को कवर करते हुए वह आगे बढ़ेंगे। रक्तदान की कमी से कई प्रकार की विपरीत स्थितियां उत्पन्न होती हैं। इसलिए हमारे ध्यान में आया कि क्यों ना इस विषय पर लोगों का जागरूक किया जाए।इस अवसर पर श्री नरेंद्र देवांगन ने कहा की रक्त दान के जागरूकता के लिए इस तरह की पहल कर खुद से पहल करने की जितनी भी सराहना की जाय उतनी कम है। लोगों में जितनी भी भ्रांतियां है वह इस तरह से पहल से ही दूर हो सकेगी।इस अवसर पर नारायण दास, रामकुमार राठौर, राजेश राठौर, नरेंद्र गोस्वामी , गोलू प्रजापति, सोयल साहू, वेगिस साहू, तरुण यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।