सीपत क्षेत्र में विराजी मां दुर्गा, जगह जगह बनाए गए भव्य पंडाल …
बिलासपुर/ सीपत क्षेत्र के ग्राम नरगोडा़ में हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी समिति द्वारा मां दुर्गा विराजमान हुए हैं जिससे माता रानी के दरबार में महिला एवं पुरुष जगसगीत गाकर माता रानी का सेवा कर रहे हैं। पूरे गांव में भक्ति भाव का सुंदर माहौल बना हुआ है ।सभी समिति के कार्यकर्ता माता रानी के सेवा लगे हुए हैं ।यह जानकारी दीपक वैष्णव के द्वारा दी गई।