भिलाई बाजार में उप तहसील कार्यालय का हुआ उद्घाटन, राजस्व संबंधी कार्यों के लिए लोगों को होगी सहूलियत

भिलाई बाजार – विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलाई बाजार में उप तहसील का उद्घाटन बुधवार को हुआ। उप तहसील बन जाने से राजस्व संबंधी कार्यों में प्रगति आएगी उप तहसील के अभाव में ग्रामीणों को काफी दूर जाना पड़ता था लेकिन भिलाई बाजार में उप तहसील बन जाने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। उप तहसील के उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर व पूर्व जिला पंचायत अजय जायसवाल ने फीता काटकर किए, उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने बताया कि कोरोनो काल में लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था, क्षेत्र लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व सांसद ज्योत्सना महंत से दीपका को तहसील बनाने और भिलाई बाजार को उप तहसील बनाने की मांग किए थे। जो उनकी मांग आज पूरी हुई। वहीं विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा की यह कोलारी वाला क्षेत्र है हम देखते हैं कि लोगों को नौकरी, मुआवजा सहित अन्य कार्यों के लिए उन्हें दूर जाना पड़ता है लेकिन अब भिलाई बाजार उप तहसील बन जाने से क्षेत्रवासियों को जाति, निवास, आमदनी, बटांकन, सीमांकन भूमि संबंधी समस्या का निराकरण यहां हो जाएगा, अभी संसाधनों की कमी होने के कारण बुधवार को ही तहसीलदार बैठेंगे और आने वाले समय में निरंतर नायब तहसीलदार यहां नियमित रूप से बैठेंगे साथ ही उप तहसील बनने की बधाई एवं शुभकामनाएं क्षेत्र वासियों व भिलाई बाजार उप तहसील के प्रथम तहसीलदार श्री देवांगन को बधाई दिए। साथ ही आने वाले समय में भिलाई बाजार को पूर्ण रूप से तहसील भी बन जाने की बात कही गई,वहीं तहसीलदार विनय देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा भिलाई बाजार को उक्त तहसील बनाने की घोषणा किया गया था जिसका उद्घाटन आज संपन्न हुआ यह उप तहसील अभी संसाधन की कमी के कारण सप्ताह में दिन बुधवार को तहसीलदार बैठेंगे जब संसाधन पूर्ण हो जाएगा तो यहां नियमित रूप से प्रतिदिन तहसीलदार बैठेंगे साथ ही श्री देवांगन ने बताया कि भिलाई बाजार उप तहसील के अन्तर्गत 37 ग्राम, 8 हल्का, 17 पंचायत आएगा साथ ही लोगों को किसी भी प्रकार की प्रकार की समस्या नही होने देने की भी बात कही । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, विनय देवांगन तसीलदार दीपका, चंद्रभान सिंह मरकाम, सरपंच ग्राम पंचायत भिलाई बाजार, छबीचंद कौशिक विधायक प्रतिनिधि, बलराम सिंह ठाकुर पूर्व सरपंच, गजेंद्र कौशिक, दिनेश कश्यप, गोरेलाल पाटले सम्मेलाल पाटले, कमलाकांत पांडे, पुनीराम प्रजापति, भूपत राम कश्यप, भूषण कंवर, रमेश अहीर, संतोष राठौर, श्रवण कश्यप, रथलाल पाटले चंद्रहास राठौर, कुलदीप राठौर, संवाददाता महेंद्र राठौर, प्रकाश जायसवाल, प्रशांत पाटले, पंचसिंह, मनोज कंवर, केसरी सिंह बरन सिंह सरपंच ग्राम पंचायत अखरापाली, सहित राजस्व विभाग से दीपका आर.आई. योगेंद्र बैस, बिरदा आर.आई. रंजीत कुमार भगत, भिलाई बाजार हल्का पटवारी उमेंद दास महंत, प्रमोद काटले, रविंद्र काटले, विनोद कंवर, राजमणि मांझी, ओमप्रकाश प्रधान, प्रेमलाल विंध्यराज, देवेंद्र तंवर सहित भारी संख्या में ग्रामीण ग्राम कोटवार लोग उपस्थित थे, मंच संचालन दिनेश कश्यप व अंत में आभार व्यक्त आर.आई. योगेंद्र बैस ने किया ।