Automobile

TVS Apache को धूल चाटने आई Bajaj की नई Bajaj Pulsar N160 इसमें आपको 164.82 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ

TVS Apache को धूल चाटने आई Bajaj की नई Bajaj Pulsar N160 इसमें आपको 164.82 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ भारतीय बाजार में बढ़ती दो पहिये वाहन की डिमांड को देखते हुए बजाज ने भारतीय बाजार में उतारी अपनी स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक Bajaj Pulsar N160 को पेश कर दिया है। ये बाइक ने इंजन और फीचर्स को देख खरीदने उमड़ पड़े ग्राहक।




Bajaj Pulsar N160 लुक

Bajaj Pulsar N160 बाइक एकदम Pulser N250 से मिलती-जुलती ही दिखाई दे रही है। साथ ही Bajaj Pulsar बाइक में आपको शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन प्रोटेक्शन के लिए अंडरबेली काउल, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, एक LED टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और शार्प टैंक एक्सटेंशन जैसी खूबियां देखने को मिल जाती है।Apache को खुली चुनौती देने पेश हुई Bajaj Pulsar N160 की अट्रैक्टिव लुक वाली सॉलिड बाइक।

 यह भी पढ़े : Indian बाजार में लांच हुआ Vivo का ये सिंगल पीस ट्रिपल कैमरा और 5400mAh बैटरी के सामने फ़ैल है Oneplus का स्मार्टफोन

Bajaj Pulsar N160 फीचर्स

Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको 17 इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेंगे। ये बाइक में USB phone चार्जिंग पोर्ट भी के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। जो गियर-पोजिशन इंडिकेटर और टाइम को दिखाता है। नये फीचर्स के तौर पर आपको उसमे डबल चैनल ABS के साथ लगे डिस्क ब्रेक जैसे झक्कास फीचर्स शामिल किये गए है।

Bajaj Pulsar N160 इंजन

Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको 164.82 cc का सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड engine भी दिया जायेगा। जो 8,750 rpm पर 15.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14.7 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सफल होगा। Bajaj बाइक का इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन सपोर्ट के साथ देखने को मिल जाता है।

 यह भी पढ़े : Hyundai Creta 2024 का न्यू लुक देख आप भी बोलेगे ये तो Mini Fortuner है, मिलेगा गजब का माइलेज और एडवांस फीचर्स

Bajaj Pulsar N160 बेहतरीन माइलेज

Bajaj Pulsar N160 का engine बहुत ही रिफ़ाइंड है। Bajaj कंपनी दावा करती की Bajaj Pulsar N160 बाइक 55 से 59 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।Apache को खुली चुनौती देने पेश हुई Bajaj Pulsar N160 की अट्रैक्टिव लुक वाली सॉलिड बाइक।

Bajaj Pulsar N160 प्राइस

Bajaj Pulsar N160 bike भारत में सिंगल-चैनल ABS और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट में प्राप्त की जाएगी।  Bajaj Pulsar N160 बाइक के सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की रंज 1.23 लाख रुपये जो डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की रेंज 1.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) देखने को मिल सकती जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button