Sukanya Samriddhi Yojana 2024: घर की बेटियों के लिए सरकार दे रही भर-भर के खुशियाँ घर बैठे इन 2 योजनाओ का उठाये लाभ मिलेंगे इतने लाख रूपये जाने
Sukanya Samriddhi Yojana 2024: घर की बेटियों के लिए सरकार दे रही भर-भर के खुशियाँ घर बैठे इन 2 योजनाओ का उठाये लाभ मिलेंगे इतने लाख रूपये जाने। बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना नाम से एक स्कीम चलाई जाती है इस स्कीम में 8.2% के हिसाब से ब्याज दिया जाता है अगर आपके पास भी एक बेटी है और बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो आप उसके नाम इस योजना में निवेश कर सकते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं इस योजना में 15 सालों तक निवेश करना पड़ता है और 21 साल बाद योजना मैच्योर हो जाती है गारंटीड रिटर्न पर भरोसा करने वाले पेरेंट्स के लिए यह एक बेहतर योजना है।
अगर आप बेहतर रिटर्न आना चाहते हैं और इसके लिए आप थोड़ा बहुत रिक्स भी लेना चाहते हैं तो आप बेटी के नाम से म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं इसमें आप SIP के जरिए हर महीने एक निश्चित धनराशि निवेश करके लंबे समय में बड़ा अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं यहां कैलकुलेशन से जान सकते हैं कि SSY और SIP में से कौन सी योजना बेटी के लिए सबसे महत्वपूर्ण और फायदेमंद साबित हो सकती है।
Sukanya Samriddhi Yojana 2024: ₹5000 महीना जमा करने पर SSY रिटर्न
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में ₹5000 प्रत्येक महीने निवेश करते हैं तो साल में ₹60000 और 15 सालों में ₹900000 इन्वेस्ट कर देंगे इसके बाद पेरेंट्स को इस योजना में इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन उस रकम को आप निकल नहीं सकते हैं इस पूरी रकम को लॉक रखा जाएगा 21 साल बाद यह योजना मैच्योर हो जाएगी और मौजूदा 8.02% ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेट करने पर इस स्कीम पर 18,71,031 रुपए ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर 27,71,031 रुपए प्राप्त होंगे।
इतनी महीने में करना होगा जमा राशि पर SIP रिटर्न्
अगर आप प्रत्येक महीने ₹5000 सिर्फ के माध्यम से म्युचुअल फंड्स में लगाते हैं तो 15 सालों में आप ₹900000 निवेश करेंगे और इस योजना के अंतर्गत औसत रिटर्न 12% का माना जाता है कई बार इससे ज्यादा भी मिल सकता है ऐसे में अगर आप 12% के हिसाब से कैलकुलेट करें तो 15 सालों में ₹9 लाख निवेश करने पर 16,22,880 रुपए ब्याज का प्राप्त कर सकेंगे। अगर आप इस रकम को 15 सालों में ही निकाल लेते हैं तो आपको 25,22,880 रुपए प्राप्त होंगे और यह अमाउंट अमाउंट सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 21 साल में मिल रहे रिटर्न के आसपास ही रहेगा। अगर आप इस निवेश को 1 साल और आगे बढ़ा लें तो 15 की वजह 16 साल निवेश कर लें तो 12% के हिसाब से 29,60,000 रुपए प्राप्त होंगे यानी आपके निवेश पर 44,33,371 रुपए प्राप्त होंगे।
SIP औऱ सुकन्या समृद्धि योजना में किस Yojana में मिलेगा बड़ा फायदा
सुकन्या समृद्धि योजना का एक बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप तीन तरह से टैक्स बेनिफिट भी प्राप्त कर सकते हैं इस योजना के अंतर्गत कैटिगरी में हर साल जमा करवाई जाने वाली राशि पर टैक्स नहीं लिया जाता है इसके अतिरिक्त हर साल हासिल होने वाले ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगता और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी राशि भी टैक्स फ्री रखी जाती है यानी इन्वेस्टमेंट इंटरेस्ट और रिटर्न और मैच्योरिटी तीनों में ही टैक्स की बचत होती है।
Sukanya Samriddhi Yojana 2024: घर की बेटियों के लिए सरकार दे रही भर-भर के खुशियाँ घर बैठे इन 2 योजनाओ का उठाये लाभ मिलेंगे इतने लाख रूपये जाने
अब यहां SIP की बात की जाए तो सुकन्या समृद्धि में मिलने वाला रिटर्न निश्चित होता है लेकिन SIP में गारंटी रिटर्न नहीं होता क्योंकि यह मार्केट लिंक्ड स्कीम है हालांकि एक्सपर्ट लॉन्ग टर्म में इसे निवेश का बेहतर ऑप्शन कहते हैं SIP में लॉन्ग टर्म कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है ऐसे में जोखिम काफी कम होता है SIP में औसतन रिटर्न 12% माना जाता है यह सुकन्या की तुलना में काफी अच्छा है कई बार इससे ज्यादा भी व्याज प्राप्त हो सकता है।
Sukanya Samriddhi Yojana 2024 और SIP Yojana 2024
अगर आपकी बेटी 10 साल की है या 10 साल से कम है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं लेकिन SIP में उम्र का कुछ लेना-देना नहीं होता आप अपने बच्चों के नाम से निवेश कर सकते हैं SSY में निवेश बेशक 15 साल के लिए होता है लेकिन उसके बाद कई साल आपकी रकम लॉक रखी जाती है ऐसे में आप अपनी रकम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं SIP में ऐसा कुछ नहीं होता इसमें फ्लैक्सिबिलिटी होती है आप इसको कभी भी शुरू कर सकते हैं और कभी भी बंद कर सकते हैं।