आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबाक्सिंग प्रतियोगिता हेतु 22 सदसस्यी टीम रवाना कोरबा जिले के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी 10 खिलाड़ी दिखाएंगे रिंग में दांव पेंच
एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) के तत्तवधान में 5 से 10 मार्च 2024 तक स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबाक्सिंग प्रतियोगिता हेतु अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के चयनित खिलाड़ी रवाना हुए। खिलाड़ियों की रवानगी के पूर्व विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा द्वारा उन्हें ट्रेकसुट आदि प्रदाय कर प्रोत्साहित किया गया।
सभी खिलाड़ियों का चयन शासकीय ई. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के द्वारा सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी में आयोजित इंटर कालेज किकबॉक्सिंग स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के महिला पुरुष खिलाड़ी विभिन्न वजन वर्गो में प्वाइंट फाइटिंग, किक लाईट, लो किक एवं फुल कांटेक्ट इवेंट्स में टीम मैनेजर जुनैद आलम, कोच रघुनाथ नायक एवं पूजा पांडेय के साथ हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु रवाना हुए हैं। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में टेक्निकल आफिशियल हेतु वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के देश भर के तकनीकी अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में उत्तर प्रदेश किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अरविंद शेरवालिया के नेतृत्व में प्रतियोगिता सम्पन्न कराई जाएगी। इसी तारतम्य में प्रदेश से एसोसिएशन के महासचिव एवं इंटरनेशनल रेफरी आकाश गुरुदीवान इस प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी के रूप में उपस्थित रहेंगे। महिला टीम में लोकीता चौहान, श्रेया शुक्ला, आदित्या पाल, रमनदीप कौर, अनुपमा घोष, अनु घोष, सुभद्रा कुमारी मेहता, प्रिया भोई , अनुश्री साहू तथा पुरुष टीम में नकुल साहू , पुष्पराज साहू , सूरज साहू, घनश्याम जायसवाल, विनय साहू, अभिषेक रजक , हेमंत यादव, गंगाधर यादव , कुणाल कबीर पंथी , शैलेंद्र पत्रे, मिथलेश्वर बर्मन, मनीष कुमार मरावी , दीपक कुमार भाग ले रहे। टीम रवाना होने से पूर्व कीट वितरण कर सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। सभी खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई, बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य एवं क्रीड़ा अधिकारी सुरेश सिंह पवार, शासकीय ईवी पीजी महाविद्यालय की प्राचार्या डा साधना खरे, क्रीड़ा अधिकारी बोगी शंकर राव, छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा,
डी पी विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य अनु भाई सोनी,क्रीड़ा अधिकारी आलोक शर्मा, आर पी महाविद्यालय लोरमी के प्राचार्य डा अमृत शर्मा, क्रीड़ा प्रभारी श्यामू साहू, एस.एन.जी. महाविद्यालय मुंगेली के प्राचार्य डॉ रजत दवे, क्रीड़ा अधिकारी सी.पी सिंह , कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डा प्रशांत बोपापुलकर, स्पोर्ट्स इंचार्ज सत्येंद्र सिंह, सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीति मिश्रा, के एन कालेज के क्रीड़ा प्रमुख सत्येंद्र सिंह, मिनिमता महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी अनिमा तिर्की, रघुनाथ नायक , व्यंकटेश दास मानिकपुरी , वरिष्ठ खिलाड़ी अशोक साहू,प्रभात साहू, अंकुश लाल यादव, मयंक डडसेना,विकास नामदेव, शुभम यादव, रमेश साहू, शुभम दास,चांद साहू, जगदीश यादव , हिमांशु यादव, सोमेश साहू, तुषार सिंह ठाकुर ने शुभकामनाएं दी है।