BREAKING/कोरबा/पिकअप और कार में हुई भिड़ंत,बाईक सवार भी आया चपेट में,कुसमुंडा क्षेत्र के व्यवसायी हुए घायल… सीएसईबी चौक की घटना..

कोरबा – जिले के सीएसईबी चौक के पास आज हुए दुर्घटना में कुसमुंडा क्षेत्र के कई व्यवसायी घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की सुबह तकरीबन 10 बजे कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती व्यापारी नरेश अग्रवाल, कुचेना मोड व्यवसायी अनिल अग्रवाल,सुराकछार व्यवसायी मुकेश अग्रवाल व 2 अन्य अपनी सेंट्रो कार क्रमांक CG 12 R 4029 से पंप हाउस की ओर जा रहे थे, इसी दौरान सी एस ई बी चौक के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन CG 12 BG 1480 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस वक्त यह घटना हुई उसी वक्त एक बाइक सवार भी इस टक्कर की वजह से वाहनों की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है की कार सवार मुकेश अग्रवाल को गंभीर चोट लगी है जिन्हे कोरबा अस्पताल लेजाया गया है। वहीं अन्य लोगो को मामूली चोट लगी है। जिनका डॉक्टरी परीक्षण किया जा रहा है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है।