अभी-अभी मार्केट में लांच हुआ उर्फी का अतरंगी भाई कुर्फी वायरल वीडियो देख फटी की फटी रह जाएगी उर्फी जावेद की भी आंख देखे वीडियो
अभी-अभी मार्केट में लांच हुआ उर्फी का अतरंगी भाई कुर्फी वायरल वीडियो देख फटी की फटी रह जाएगी उर्फी जावेद की भी आंख देखे वीडियो। सोशल मीडिया के इस दौर में हर किसी को फेमस होना है. उसके लिए वो मेहनत भी नहीं करना चाहते. जल्दी प्रसिद्ध होने की इस होड़ में लोग ऐसा कुछ करने को तैयार हो जाते हैं, जिसे देखकर लगता है कि इससे अच्छा तो वो अंजान ही थे.
इन भाई साहब को न जाने क्या सूझा, कि ये रोड पर पत्तियां पहनकर निकल पड़े! शायद ये उर्फी जावेद से बहुत प्रेरित थे. इन्हें उर्फी जावेद का भाई कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इनके खास कपड़ों को देखकर लड़कियां भी काफी हैरत में दिखीं.
Also read this:-Tata Punch और Tiago पर भारी पड़ी Citroen eC3 की Electric SUV धाकड़ रेंज और Safety features के साथ इंडियन मार्केट में किया अपना कब्जा
इंस्टाग्राम अकाउंट @rohit_tm_comedy पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो वायरल तो हो रहा है, पर उसे देखकर आपको लगेगा कि ये वायरल नहीं होना चाहिए था! इसे देखकर आपको लगेगा कि लोग फेमस होने के लिए किस हद तक जा सकते हैं. वीडियो में एक लड़का है, जो सड़क पर सिर्फ पत्तियां लपेटे घूम रहा है. जिस तरह उर्फी जावेद अजीबोगरीब कपड़े पहने नजर आ जाती हैं, उसी तरह ये शख्स भी बेहद अजीब लग रहा है और सही मायनों में उर्फी का भाई लग रहा है.
Social Media Viral Video….
A person came out on the road wearing leaves
वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसने सिर से लेकर पैर तक पत्तियां लपेटी हुई हैं. साथ ही आंखों पर चश्मा लगाया है. उसके पीछे लोग बकरियां चलाते हुए दिख रहे हैं. वो बकरियां उसके कपड़ों को खाती जा रही हैं. शख्स धीरे-धीरे रोड पर चल रहा है, और आसपास स्कूली छात्राएं उसे देखकर हैरान हो रही हैं. सिर्फ छात्राएं ही नहीं, बच्चों से लेकर बूढ़े तक उसे आंखें फाड़े देख रहे हैं.
Also read this:-TVS Raider 125cc ने की Honda Shine 125cc और Bajaj Pulsar 125cc की बोलती बंद, फीचर्स लुक और माइलेज के आगे फ़ैल सब फ़ैल