बिजनेस

सावधान कहीं आपका भी Aadhaar Card नकली तो नहीं जानिए QR Code के जरिये लगाएं पता

सावधान कहीं आपका भी Aadhaar Card नकली तो नहीं जानिए QR Code के जरिये लगाएं पता। जानकारी के लिए बता दे की अब ये वर्तमान में Aadhaar Card का उपयोग बहुत सी जगह पर आईडी-प्रूफ के तौर पर किया जाता है। ऐसे में Aadhaar Card से जुड़े फ्रॉड की संख्या में भी बड़ी ही तेजी नजर आती है।




बता दे की ये Aadhaar Card पर उपस्थित 12 डिजिट जिसे आधार नंबर भी कहा जाता जो वो व्यक्ति के पहचान को व्यक्त भी करता है। बता दे की अब ये Aadhaar Card के दौरान करने वाली एजेंसी (UIDAI) Aadhaar Card बनाने के लिए यूजर की पूरी जानकारी जैसे आईरिस स्कैन, फिंगरप्रिंट और फोटोग्राफ लेता है। जिसका मतलब कि Aadhaar Card में व्यक्ति की डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा होता है।

ऐसे में आपको बहुत से स्कैमर फ्रॉड करने के लिए नकली Aadhaar Card बनाने की पूरी कोशिश भी करते है। ऐसे बहुत से मामलों में पता चला कि नकली Aadhaar Card के दौरान फ्रॉड हुआ है। ऐसे में असली और नकली Aadhaar Card की पहचान करने के लिए यूआईडीएआई यूजर को वेरिफिकेशन की सुविधा भी देगा।

QR Code से कैसे करें Aadhaar Card को वेरीफाई

  • QR Code से आधार को वेरीफाई करने के लिए आपको Google Store पर जाकर mAadhaar ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
  • ऐप को खोलने के बाद आप स्क्रीन पर शो हो रहे QR Code को स्कैनर पर क्लिक करें।
  • अब आप phone कैमरे को एक्सेस दें और फिर आधार कार्ड, ई-आधार या फिर पीवीसी आधार पर दिख रहे QR Code को भी स्कैन करें। जिसके बाद आपके सामने आधार कार्ड की पूरी जानकारी शो जाएगी।

LIC Best Policy मात्र 45 रुपये का निवेश करने पर आपको मिलेगा 25 लाख का तगड़ा फंड जानिए

नाम से भी कर सकते हैं आधार वेरिफिकेशन

  • नाम से Aadhaar Card को वेरीफाई करने के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना जरुरी होगा।
  • जिसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके नामांकन आईडी भी भरना होगा।
  • अब आपको सिक्योर कोड को भी भरना होगा। फिर बॉक्स में स्टेटस चेक करें पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद स्क्रीन पर आपको Aadhaar Card  नंबर या फिरAadhaar Card का स्टेटस शो हो जाएगा।सावधान कहीं आपका भी Aadhaar Card नकली तो नहीं जानिए QR Code की जरिये लगाएं पता।

Holi धमाका मात्र 3 हज़ार की मंथली EMI पर Pulsar को चकनाचूर करने आ गयी Sports लुक वाली Yamaha MT-15 की बाइक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *