AAj Tak Ki khabarChhattisgarh

जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े ने चंद्रहासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने चुनावी प्रचार अभियान का किया आगाज….

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती – उदय मधुकर

सक्ती : भारतीय जनता पार्टी और उसके कार्यकर्ता पूरी तरह से चुनावी मूड में आ चुके हैं। इस बीच जांजगीर-चांपा लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े ने आज चंद्रपुर स्थित प्रसिद्ध चंद्रहासिनी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत किया। इस मौके पर भाजपा नेत्री श्रीमती कमलेश जांगड़े ने पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, बहुरानी संयोगिता सिंह, जिला पंचायत सदस्य कविता पटेल सहित पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्यों, मोर्चा मंडल व शक्ति केन्द्रों के सभी पदाधिकारी एवम सदस्य व प्रभारीगण, संयोजक, सह संयोजक, बूथ कमेटी के सभी सदस्य व कार्यकर्ताओ के साथ मंदिर दर्शन किया और माता रानी से जीत का आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा सर्वप्रथम मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते कहा कि मैं अपने सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करती हूं कि उन्होंने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता पर विश्वास जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा, उनकी सरकार द्वारा किए अनेकों जनहितैषी कार्य, तथा उनकी गारंटी तथा उनका सबका साथ सबका विकास की बात के दम पर जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर लगातार जीत दर्ज करेंगे। आगामी लोकसभा के चुनाव में नरेंद्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव बताते हुए बहुरानी संयोगिता सिंह तथा पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े को लोकसभा के चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने का जनता जनार्दन से अपील किया। आज चंद्रपुर के अलावा अमलडीहा, पेंडरवा, बघौद, सिंघितराई, सपिया व अड़भार सहित गांवों में चुनावी जनसम्पर्क किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *