Creta की हो गयी हवा टाइड जब सामने आया Maruti WagonR नया लुक जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत आपके अपने बजट में

Creta की हो गयी हवा टाइड जब सामने आया Maruti WagonR नया लुक जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत आपके अपने बजट में

Creta की हो गयी हवा टाइड जब सामने आया Maruti WagonR नया लुक जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत आपके अपने बजट में। भारतीय ऑटो बाजार में एक से बढ़कर एक कारें हैं। यहां आपको बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम कारें तक आसानी से मिल जाती है। कार निर्माण कंपनियों की बात करें तो Maruti भारत की सबसे बड़ी कार निर्माण कंपनी के रूप में जानी जाती है।



Also Read This :-Royal Enfield को दिन में तारें दिखाने रीलॉन्च हुयी 70 के दशक की Rajdoot अब नए अवतार में मिलेंगे बड़े झटके

अब इस कंपनी की ही Maruti WagonR के फेसलिफ्ट वर्जन के लांच होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होकर 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) ताखो सकती हैं। मारुती का यह नया वर्जन नए इंजन तथा लुक के साथ बाजार में एंट्री करेगा। आइये अब आपको इसके बाए में विस्तार से बताते हैं।

Powerful engine of New Maruti WagonR

आपको जनकरी दे दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन और 1.2-लीटर इंजन दिया है। इसमें आपको फिटेड S-CNG वर्जन भी देखने को मिल सकेगा। सीएनजी (CNG) मोड इंजन 57bhp का अधिकतम पावर जेनरेट करता है। बता दें कि इसके VXI AMT ट्रिम में 1.0-लीटर इंजन 25.19kmpl का माइलेज आपको प्रदान करता है। वहीं इसके सीएनजी (CNG) मॉडल में 34.05km का माइलेज मिलता है। 1.2-लीटर ZXI AMT और ZXI+ AMT ट्रिम्स में 24.43kmpl का माइलेज आपको मिलता है।

Premium features of New Maruti WagonR

बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपनी इस कार में एडवांस और स्मार्ट फीचर्स दिए हैं। इसमें आपको 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाएंगे।

सेफ्टी के मामले में भी इस कार को अच्छी रेटिंग मिली हुई है। बता दें कि इसमें आपको स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर, की-लेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी आपको मिलेंगे।

Also Read This :-नये फीचर्स और अपडेट के साथ Splendor जैसा माइलेज देगी अब नई TVS Apache RTR 160, अब देंगी 61 Kmpl का माइलेज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Most Famous Places To Visit In Winter In India: भारत में सर्दियों के समय घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह स्वस्थ व चमकदार त्वचा पाने के लिए रासायनिक प्रोडक्ट को कहे न और प्राकृतिक चीजों को कहे हां क्या आप भी अपने बढ़ते पेट से परेशान है , और इसे कम करना चाहते है ? Winter Health Tips: Keep You Healthy Tips, सर्दियों में तबियत खराब होने से बचने के लिए देखे यह टिप्स Exit Poll: किसकी होगी जित जानिए क्या कहता है एग्जिट पोल Iphone 13 बम्पर डिस्काउंट के साथ मात्र इतनी सी कीमत में घर ले जाये घर