
कोरबा – आंगनबाड़ी की खस्ताहाल पर कोई ध्यान नहीं, ग्रामीणों में रोष
कोरबा जिले के सर्वमंगला मंदिर से आगे ग्राम सोनपुरी के नीचे बस्ती के आंगनबाड़ी बताया जा रहा है कि लगभग 1 साल से ज्यादा हो गया लेकिन अभी तक आंगनबाड़ी का किसी तरह से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है पता नहीं आखिर कब आंगनबाड़ी का मरम्मत होगा और कब आंगनबाड़ी में जाकर बच्चे लोग पढ़ेंगे ।बताते हैं कि आखिर इतना दिन हो गया ग्राम सोनपुरी के नीचे बस्ती के आंगनवाड़ी कागज भी दे चुके हैं और अधिकारी को भी पता है लेकिन अभी से भी जैसे तैसे वही हाल में आंगनवाड़ी स्कूल पढ़ा हुआ है इसके और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।










































