अपराधछत्तीसगढ

सक्ती मे 120. क्विंटल अवैध धान परिवहन पर खाद्य एवं मंडी विभाग की बड़ी कार्यवाही, मंडी अधिनियम के तहत कि गयी कार्यवाही ।

अवैध धान परिवहन और भंडारण पर हो रही लगातार कार्यवाही।

  • सक्ती::  आदरणीय सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार खाद्य और मंडी विभाग के संयुक्त जांच दल खाद्य अधिकारी श्री खुमेश्वर सिंह, खाद्य निरीक्षक अजित कुजूर , खाद्य निरीक्षक जीतेन्द्र दिनकर और मंडी सचिव प्रेम भारद्वाज, मंडी निरीक्षक ओम प्रकाश गोड़, मंडी उपनिरीक्षक मुकेश करून द्वारा 11/12/2025 की रात्रि मे खिलेश्वर गबेल पिता मनीराम गबेल वाहन क्रमांक CG 11 AR 9186 मे अवैध परिवहन करते हुए 300बोरी वजन 120.00 क्विंटल धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। और आज वाहन को पुलिस के सुपुर्द किया गया
    अब तक सक्ति जिला मे सक्ति मंडी अंतर्गत खाद्य और मंडी विभाग द्वारा अवैध धान का भण्डारण करते हुए 1054कविंटल धान का जब्ती प्रकरण बनाया गया है