Chhattisgarh
मान. महापौर आज जोन क्र 4 तारबहार के गलियों में सफाई कार्य एवं निर्माण कार्य का निरिक्षण किए

BILASPUR-मान. महापौर आज जोन क्र 4 तारबहार के गलियों में सफाई कार्य एवं निर्माण कार्य का निरिक्षण किए, निरिक्षण के दौरान डिपूपारा तालाब पीछे नाला में बन रहे कलवर्ट को जल्द ही कम्प्लीट करने के निर्देश जोन के इंजीनियर को दिए ताकि आने जाने वाले नागरिकों को परेशानी न हो, एवं रोड पर से अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए निरिक्षण के दौरान साथ में भजपा मण्डल अध्यक्ष श्री निवास राव जोन अध्यक्ष गणेश रजक एम आई सी सदस्य श्याम साहू मंजीत गोस्वामी मधुसुदन राव संध्या चौधरी मनीष गुप्ता रहे





