भारत

Gold And Silver Price 2025: अमेरिका के साथ जापान और साउथ कोरिया की ट्रेड डील ने गोल्ड की कीमतों में तेजी, जुलाई में 2500 रुपए महंगा हुआ गोल्ड

Gold And Silver Price 2025: अमेरिका के साथ जापान और साउथ कोरिया की ट्रेड डील ने गोल्ड की कीमतों में तेजी, जुलाई में 2500 रुपए महंगा हुआ गोल्ड, भले ही बीते एक हफ्ते में गोल्ड के दाम एक लाख रुपए से नीचे आते हुए 99 हजार रुपए के लेवल पर आ गए हैं. उसके बाद भी जुलाई के महीने में सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. देश के वायदा बाजार के आंकड़ों को देखें तो जुलाई के महीने में सोने की कीमत में करीब 2500 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें तो जिस तरह से दुनिया में जियो पॉलिटिकल टेंशन देखने को मिल रहा है. वहीं ट्रंप टैरिफ की डेडलाइन करीब आ चुकी है. ऐसे में निवेशकों में बेचैनी बढ़ती जा रही है. आईये जानते है सोने के भाव।

यह भी पढ़े:Aaj Ka Rashifal: सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग के शुभ संयोग के दिन जानिए आप की राशि का राशिफल क्या कहता है

Gold prices in the country’s futures market देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतें

देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतें, इसी का नतीजा है कि गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. वैसे जानकारों की माने तो अमेरिका यूरोप की ट्रेड डील और अमेरिका के साथ जापान और साउथ कोरिया की ट्रेड डील ने गोल्ड की कीमतों में तेजी को थोड़ा सीतिम ही रखा है. वहीं दूसरी ओर फेड रिजर्व भी इस बार ब्याज दरों को होल्ड करके ही रख सकती है. ऐसे में गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतें कितनी हो गई हैं?

Rise in gold prices गोल्ड की कीमतों में तेजी

गोल्ड की कीमतों में तेजी देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर गोल्ड के दाम 121 रुपए की तेजी के साथ 99,240 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए थे. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमत में 99,380 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के हाई पर पहुंच गए. वैसे सोना सुबह 9 बजे 99,248 रुपए के साथ ओपन हुआ था. एक दिन पहले सोने की कीमत 99,119 रुपए के साथ बंद हुआ था. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है.

Gold became costlier by Rs 2,500 in July जुलाई में 2,500 रुपए महंगा ​हुआ गोल्ड

जुलाई में 2,500 रुपए महंगा ​हुआ गोल्ड जुलाई के महीने में गोल्ड की कीमतों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है. भले ही बीते एक हफ्ते में गोल्ड की कीमतों में 1500 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. एमसीएक्स के आंकड़ों के अनुसार 30 जूल को गोल्ड की कीमत 96,918 रुपए थे, जो 30 जून को कारोबारी सत्र के दौरान 99,380 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि सोने की कीमत में 2,462 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसका मतलब है कि करीब एक महीने में सोना 2.54 फीसदी क रिटर्न दे चुका है.

यह भी पढ़े:CG News: सीएम विष्णुदेव साय ने नारायणपुर की घटना पर जताई चिंता, बोले महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि, बोले लेगें कड़ा एक्शन

What is the price of gold in foreign markets विदेशी बाजारों में कितने हैं गोल्ड के दाम

विदेशी बाजारों में कितने हैं गोल्ड के दाम अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो न्यूयॉर्क से लेकर लंदन तक गोल्ड के दाम फ्लैट देखने को मिल रही है. कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर के दाम 3.10 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 3,378.10 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 1.20 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 3,325.42 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा था. यूरोप के बाजारों में गोल्ड स्पॉट की कीमत करीब 2.50 यूरो प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,877.85 यूरो प्रति ओंस और यूके में गोल्ड के दाम 1.59 पाउंड प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,489.98 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.