Chhattisgarh

भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपियों को कोटा पुलिस ने पकडा

बिलासपुर,कोटा- चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत अब सुशासन तिहार के निर्देशों के पालन में अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। आज दिनांक 13.04.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बिल्लीबंद एवं कपसिया कला में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब निर्माण कर बिक्री कर रहे हैँ, मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारिओ को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार व श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में 02 टीम गठित कर 01 टीम ग्राम बिल्लीबंद एवं 01 टीम ग्राम कपसिया कला में रेड कार्यवाही करते हुये ग्राम बिल्लीबंद में आरोपी छोटू राजेश्वर बंजारे पिता धनेश्वर बंजारे उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 2 लीटर क्षमता वाला प्लास्टिक बोतल में भरा हुआ 2 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 10 लीटर जारीकेंन में भरा हुआ अवैध महुआ शराब कुल जुमला 12 लीटर जप्त किया गया है तथा ग्राम कपसिया कला में आरोपियां अमरीका बाई लहरे पति तीजराम लहरे उम्र 45 वर्ष निवासी कपसिया कला के कब्जे से कल 150 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती ₹30000 को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैउक्त कार्यवाही में कोटा थाना प्रभारी श्री सुमित कुमार (प्र.भा.पु.से.),उप निरीक्षक राज सिंह , सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे , आरक्षक 192 धर्मेन्द्र साहू ,महिला आरक्षक 933 दीपिका लोनिया का विशेष भूमिका रही।

 

 

दर्शनीय स्थल में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस का प्रहार

दर्शनार्थियों के भेष में पहुँचकर अवैध रूप से महुवा शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपियों को

नशा व प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। दिनांक 13.04.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भनवारटंक मरहीमाता दर्शनीय स्थल में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे हैँ, मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारिओ को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार व श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर ग्राम भनवारटंक मरहीमाता में सादी वर्दी श्रद्धालुओं के भेष में रेड कार्यवाही करते हुये अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर रेड कार्यवाही कर
आरोपियों 1- रामचरण मरकाम पिता सुनहार सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी कलमीटार थाना रतनपुर हाल मुकाम ठोढ़ीनार चौकी बेलगहना चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के कब्जे से अलग अलग प्लास्टिक डिब्बा में कुल 210 लीटर कच्ची महुआ शराब, बिक्री रकम 450 रू.कीमती 42450 रु *
आरोपियों (2) बृजेश यादव पिता गोविंद यादव उम्र 21 वर्ष साकिन खोसरा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के कब्जे से अलग अलग प्लास्टिक डिब्बा में कुल 140 लीटर कच्ची महुआ शराब, बिक्री रकम 320 रू. कीमती 28320 रु * कुल 350 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 70770 रु* को विधिवत जप्त कर आरोपियों रामचरण मरकाम, बृजेश यादव के विरूद्ध धारा 34(2), 34(1)ख आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपियों को 13.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। जिसे दिनांक 14.04.2025 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाएगा। उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप भावेश शेंडे, आरक्षक ईश्वर नेताम, आर विजेंद्र कोल, महिला आर. किरण राठौर की विशेष भूमिका रही।