राजौरी एनकाउंटर में शहीद हुए भारत के 5 लाल, दो आतंकी ढेर, जानें इस ऑपरेशन की बड़ी बातें

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार (23 नवंबर 2023) को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 ऑफिसर समेत 3 जवान शहीद हो गये. वहीं सेना ने अपनी कार्रवाई में 2 आतंकियों को मार गिराया. हालांकि सूत्रों की मानें तो इस ऑपरेशन में अब सीमा पार से लश्कर के कमांडर का एक्शन नजर आ रहा है.

इस ऑपरेशन के दौरान पता चला कि राजौरी में जब दो दिनों तक एनकाउंटर हो रहा था तब पाकिस्तान में लश्कर के कमांडर उसे मिनट-टू-मिनट मॉनिटर कर रहे थे. मारा गया आतंकी पाकिस्तान का निवासी था और उसे लश्कर का टॉप कमांडर कहा जा रहा था. कालाकोट के जंगल में मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तान की तरफ से इस आतंकी को ड्रोन के जरिए हथियार देने की भी कोशिश की गई लेकिन सेना ने इसको नाकाम कर दिया.

कब और कैसे शुरु हुआ था एनकाउंटर?
सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली की 19 नवंबर को राजौरी में जनरल एरिया पश्चिम निहारी तवी में दो आतंकियों की पहली सूचना मिली थी. बताया गया कि ये वे दो आतंकी हैं, जिनको सुरक्षा बलों को लंबे अरसे से तलाश थी. जानकारी मिलने के बार ऑपरेशन लॉन्च किया गया. इस ऑपरेशन में 63 आरआर और 9 पैरा के कमांडर शामिल थे.

करीब 25 घंटे की मुठभेड़ के बाद खबर आई की दोनों आतंकियों को मारा जा चुका है, इनमें से एक आतंकी का नाम कारी है. कारी नाम का ये आतंकी पाकिस्तानी है. लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था. पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी-पुंछ में एक्टिव था. वह IED में स्पेशलिस्ट था और गुफाओं से छिपकर काम करने वाला ट्रेंड स्नाइपर भी था.

1. 5 जनवरी 1996 को पहली बार डोडा में 15 हिंदुओं की हत्या कर आतंकी कोहराम मचाया था.
2.  20 मार्च 2000 को इसी लश्कर के आंतिकयों ने अनंतनाग में 30 सिखों की हत्या कर दी थी.
3. 13 दिसंबर 2001 को लश्कर के ही आतंकी ने संसद भवन पर हमला किया था.
4.  29 अक्टूबर 2005 को दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट कर 62 लोगों की हत्या कर दी थी.
5.  28 दिसंबर 2005 को बैंगलोर में आतंकी हमला किया था.
6. लश्कर के आतंकियों ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमला किया था और सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी.

कौन है शहीद होने वाला जवान?
राजौरी एनकाउंट में जान गंवाने वाले लोगों में कैप्टन शुभम, कैप्टन एमवी प्रांजिल, लांस नायक संजय बिष्ट, हवलदार माजिद और पैराट्रूपर सचिन हैं. कैप्टन शुभम् गुप्ता के पिता जिला क्रिटिकल क्रिएटर बसंत गुप्ता का नाम है और उनका जन्मदिन है. उनका कहना है कि दो दिन पहले बेटों से बात हुई थी, तब उन्होंने बताया था, ‘मैं एक मिशन पर हूं. मिशन होने के बाद मैं शादी कर लूंगा.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *