3530000000 करोड़ रूपये के खजाने पर किसका होगा हक, धीरज साहू के पैसो पर बैंक या सरकार किसको मिलेगा पैसा
3530000000 करोड़ रूपये के खजाने पर किसका होगा हक, धीरज साहू के पैसो पर बैंक या सरकार किसको मिलेगा पैसा
3530000000 करोड़ रूपये के खजाने पर किसका होगा हक, धीरज साहू के पैसो पर बैंक या सरकार किसको मिलेगा पैसा बीते 6 दिसंबर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर पर छापा मारा. इसमें एक साथ 353 करोड रूपए इनकम टैक्स के अधिकारियों के हाथ लगे, जिसे देखकर सब दंग रह गए. 40 नोट गिनने वाली मशीन, तीन बैंकों के 80 स्टाफ कर्मचारी, दर्जनों पुलिस वाले सब मिल कर 5 दिन लगे रहे. तब जाकर नोट से भरे 176 बैग को खंगालने के बाद कहीं 353 करोड रुपए मिले.
कौन होगा इन रूपयों का हकदार Who will be entitled to this money?
यह एक बहुत बड़ा ऑपरेशन रहा क्योंकि इससे पहले इतनी बड़ी अमाउंट कभी भी एक साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हाथ नहीं लगी थी साहू ने अपने घर में एक तरह से कुबेर का खजाना छुपा कर रखा हुआ था, परंतु आम जनता के मन में अब सवाल यह उठता है कि यह पैसा आखिर किसका होगा? क्या यह पैसा बैंक ले जाएगी या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस पैसे को रखेगा? या फिर भारत की सरकार इस पैसे की हकदार है आज हम आपको छापे के बाद जब्त किये पैसे का क्या होगा, इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
3530000000 करोड़ रूपये के खजाने पर किसका होगा हक, धीरज साहू के पैसो पर बैंक या सरकार किसको मिलेगा पैसा
यह भी पढ़े: Dream11 पर 1st रैंक ऐसा लाये, मिलेगा पुरे 1 करोड़ रूपये, 1st रैंक लाने का सही तरीका जान लो आप भी
पैसे की देनी होती है जानकारी Information about money has to be given
आपको बता दे कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अलावा ईंडी और सीबीआई द्वारा भी अनेक छापे मारे जाते हैं. यदि किसी भी छापे में किसी भी तरह का कोई भी कैश बरामद होता है तो इसकी जानकारी उस व्यक्ति से ली जाती है. परंतु यदि वह व्यक्ति इस पैसे की जानकारी देने में असमर्थ है, तब इन सभी पैसे को जब्त कर लिया जाता है.
3530000000 करोड़ रूपये के खजाने पर किसका होगा हक, धीरज साहू के पैसो पर बैंक या सरकार किसको मिलेगा पैसा
एसबीआई में किए जाते हैं जमा Deposits are made in SBI
इस जब्त पैसे को बैंक कर्मचारियों की मदद से गिना जाता है धीरज साहू के केस में अधिक अमाउंट होने के कारण तीन बैंको के कर्मचारी पैसे की गिनती के लिए आए थे और इसमें लगभग 5 दिन का समय लगा. 40 मशीनों की मदद से 353 कटरोड रूपए गिने गए, अब इन रूपयों को सील करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी ब्रांच में भेज दिया जाता है उसके बाद स्टेट बैंक आफ इंडिया इनकम टैक्स विभाग के खाते में यह पैसे डिपाजिट कर देगी.
3530000000 करोड़ रूपये के खजाने पर किसका होगा हक, धीरज साहू के पैसो पर बैंक या सरकार किसको मिलेगा पैसा
यह भी पढ़े:1 एकड़ से 14 लाख कमा सकते हो आज से ही आप इसकी खेती कर आप हर महीने 14 लाख कमा सकते है
अदालत देती है फैसला The court gives its decision
उसके बाद जिस व्यक्ति के घर पर यह पैसे मिले हैं, उसे अदालत में केस लड़ना पड़ता है और अपने सबूत पेश करने होते हैं यदि अदालत व्यक्ति को आरोपी कटार दे देती है तो यह माटा पैसा भारत सरकार को दे दिया जाता है परंतु यदि आरोपी को बरी कर दिया जाता है तो उसे वह सारा पैसा वापस दे दिया जाता है.