
Chhattisgarh: BSF के दो जवान गिरफ्तार, लड़की का अपहरण करने की कोशिश
दुर्ग : भिलाई में BSF के दो जवानों ने शराब के नशे में एक लड़की से छेड़खानी की हैं। दोनों जवान नकली पुलिस अधिकारी बनकर शनिवार शाम एक लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे थे, तभी NSUI के कार्यकर्ताओं ने देख लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
शिक्षक को बीमार होने पर भी नहीं मिली छुट्टी, सलाइन चढ़वाकर जाना पड़ा स्कूल, जानें पूरा मामला
सुपेला थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस के मुताबिक, दोनों BSF जवानों का टेक हेडक्वार्टर कांकेर है और कार्यालय भिलाई सेक्टर 6 में भी हैं। जिस गाड़ी में वो लोग पुलिस और नीली बत्ती लगाकर घूम रहे थे वो किराये की है। साथ ही गाड़ी के अंदर अंग्रेजी और देसी शराब की बोतल सहित कोल्ड ड्रिंक्स भी मिला है।
CG News : उपसरपंच चुनने गांव में हो गया तनाव, 6 ग्रामीण घायल
एनएसयूआई के जिला कार्यकर्ता सुनील वर्मा ने बताया कि उसके पास फोन आया कि यहां कुछ पुलिस वाले उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। अकेली लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे हैं। इसके बाद सुनील ट्रैफिक पुलिस टावर पहुंचा और वहां से कुछ जवानों को लेकर मदद के लिए पहुंचा।