जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान के नेतृत्व में दिनांक 20/11/2023 को जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इरिकपाल में किया गया । इस अयोजन में बस्तर जिला समन्वयक सुश्री संगीता मौन तथा संस्था के प्राचार्य जीवन लाल साहू उपस्थित थे । इस अयोजन का सफल संचालन अकादमिक समन्वयक रियाज अली द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता में गौतम देवांगन तथा श्रीमती चंद्रिका बघेल ने निर्णायक की भूमिका निभाई और छात्रों के प्रोजेक्ट का अवलोकन कर छात्रों को राज्य स्तर हेतु चयन किया । इस कार्यक्रम में बस्तर जिला के विभिन्न शालाओं से कुल 30 छात्र छात्राओं तथा 20 शिक्षकों ने हिस्सा लिया । सभी प्रतिभागी बच्चों ने अपने विज्ञान प्रोजेक्ट को निर्णायकों के समक्ष प्रस्तुत किया जिनमे से 4 प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तर पर हुआ
1. कविता नाग और अमित कश्यप ग्राम मावलीभाटा तोकापाल से
2. कामिनी भारती और महेंद्र नाग करितगांव से
3. दोहनवती नेताम और मुस्कान चालकी ग्राम मारकेल से
4. रोहन बघेल और नवीन कश्यप ग्राम बड़ेमुर्मा से
चयनित छात्रों के मार्गदर्शक शिक्षक नागेश दस, मनीष अहीर, रियाज अली , श्रीमती सुमिता नायडू रावत रहे जिनके प्रोजेक्ट राज्य स्तर पर प्रस्तुत किए जायेंगे । जिला समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया की चयनित छात्र छात्राओं को राज्य स्तर पर अपने प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करना होगा जो आगामी दिसंबर माह में पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित है । संगीता मौन ने चयनित बच्चों को शुभकामना देते हुए उन्हें राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया ।