
अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल,, 25 खिलाड़ियों का हुआ चयन..
जगदलपुर INN24 (रविंद्र दास) छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ रायपुर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आज बस्तर जिला क्रिकेट संघ ने अंडर 19 का ट्रायल लालबाग क्रिकेट मैदान में सुबह 8 बजे से लिया गया, बस्तर जिला क्रिकेट संघ के सचिव केदार ठाकुर ने बताया कि कुल 53 खिलाड़ी इसमें शामिल हुए, बस्तर जिले के जगदलपुर, भानपुरी, बस्तर, कोंडागांव, बास्तानार , लोहंडीगुड़ा, पुष्पाल घोटिया, नगरनार से क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हुए, 4 घंटे लिए ट्रायल में चयनकर्ताओं ने फिटनेस, तकनीक को ध्यान में रखते हुए अंतिम 25 खिलाड़ियों को चयन किया गया,अब इन खिलाड़ियों का कैंप,चयन मैच के बाद अंतिम 15 खिलाड़ियों की सूची मुख्य चयनकर्ता जारी करेंगे , अंडर 19 की प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ स्टेट संघ रायपुर द्वारा अक्टूबर माह से प्रस्तावित है, मैच का कार्यक्रम कुछ दिनों बाद स्टेट द्वारा जारी कर दिया जायेगा , जो डे मैच अर्थात टेस्ट मैच के आधार पर खेला जाएगा । खिलाडियों को निर्देश दिए गए है की जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन नही कराया है वे तत्काल रजिस्ट्रेशन करा लेवे,अन्यथा उसे कैंप एवम चयन मैच से बाहर कर दिया जायेगा। मुख्य चयनकर्ता राजकुमार महतो, शिव नारायण महंती, विश्व मोहन मिश्रा तथा चयनकर्ता प्रेम झा, सुनील पठारिया, प्रदीप गुहा, शाहिद खान, विवेक राय थे। चयन के दौरान मैदान में जिला क्रिकेट संघ के श्री आनंदमोहन मिश्रा, अनूप मेहरा, महेंद्र साहू, रविन्द्र ठाकुर, करणदीप, टोनी बारला आदि उपस्थित थे।