AAj Tak Ki khabarCrimeKorbaTaza Khabar
28 वर्षीय युवक ने मौत को लगाया गले,घर में फांसी लगाकर समाप्त की अपनी जीवन लीला…
हरदीबाजार : ग्राम पंचायत उतरदा लोटनापारा के खाल्हे पारा में रविशंकर आयाम 28 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मामला हरदीबाजार पुलिस थाना क्षेत्र के लोटनापारा की है । जानकारी मुताबिक सुबह जब काफी समय बीत जाने के बाद भी कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा । रविशंकर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। लटकती लाश देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तुरंत ही परिजनों ने इसकी सूचना कोटवार के साथ हरदीबाजार थाना पुलिस को दी।