AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar
CG CRIME NEWS : मदिरा दुकान के सामने तलवार लहराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, लोगों को धमका कर शराब पिलाने की कर रहे थे डिमांड
बालोद : जिले के गुरुर देशी मदिरा दुकान के सामने तलवार लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश धारदार हथियार लेकर शराब लेने आए ग्राहकों से शराब पिलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी धारदार हथियार दिखाकर मदिरा दुकान आनेजाने वाले लोगों को शराब पिलाने के लिए मजबूर कर रहे थे. जिसकी शिकायत मिलने पर तत्काल गुरुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी देवमल पटेल और अशोक ध्रुव को हिरासत में लिया. उसके बाद दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.