Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

Chhattisgarh : 2 माह के मासूम को झाड़ियों में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

Raipur News : अमलेश्वर के ग्रीन अर्थ सिटी के पास एक 2 माह की मासूम झाड़ियों में मिली है. फिलहाल बच्ची की तबियत स्वस्थ है और उसे आगे की उपचार हेतु 108 टीम द्वारा मेकाहारा अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में होली मिलन समारोह, साथ दिखे MLA भूपेश बघेल और अजय चंद्राकर

जानकारी के अनुसार बुधवार आज सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर के सामने डीह रोड़ पर एक लावारिस बच्ची एमएम जैन को रोते हुए दिखाई दी. उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर निकले अपने मित्र विकास पंसारे और नारायण शर्मा को इसकी सूचना दी. बच्ची को एक थैले में ढंककर फेंका गया था. बच्ची को चींटियां काट रही थी.

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

आर्ट आफ लिविंग के कार्यक्रम में श्रीश्री रविशंकर जी महाराज के साथ मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष भी हुए शामिल

इसके बाद बच्ची को झाड़ियों से बाहर लेकर आए और 108 को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही 108 के पायलट रविंद कुमार और ईएमटी विनोद कुमार तुंरत मौके पर पहुंचें और बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट व प्राथमिक उपचार करते हुए मेकाहारा अस्पताल में लेकर आएं.

Related Articles