Chhattisgarh

हर्षोल्लास के साथ कुसमुंडा परियोजना में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

अर्जुन मुखर्जी

कोरबा/कुसमुंडा – (अर्जुन मुखर्जी) स्वतंत्रता दिवस के पावन बेला पर कुसमुंडा परियोजना में नव पदस्थ महाप्रबंधक (खनन) पार्था मुखर्जी ने देश की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज कुसमुंडा परियोजना प्रांगण में ध्वजारोहण किया।श्री मुखर्जी ने ध्वज फहराने के उपरान्त सर्वप्रथम अपने उच्च अधिकारीयों का आभार जताते हुए कहा कि विश्व की चौथी और देश की दूसरी बड़ी खदान में उन्हें अपनी सेवा देने का अवसर दिया गया जिस पर उन्हें गर्व है।इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी,कर्मचारी,श्रम संगठन के पदाधिकारी,एससी,एसटी, शिष्टा और ओबीसी काउंसिल को स्वतंत्रता दिवस की ढेरो बधाई वा शुभकामनाएं दी।महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन भाषण में कहा कि वर्तमान समय में कुसमुंडा परियोजना बड़े ही विषम परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना कर रही है लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता कामगारों और मशीनरी की सुरक्षा है।उन्होंने इस वित्तीय वर्ष के अपने उत्पादन लक्ष्य से पीछे चलने की बात कहते हुए चिंता जाहिर किया और इससे उबरने और लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर उत्पादन को वापस पटरी पर लाने के लिए अत्यंत कठिन प्रयास करना होगा जिसके लिए आगामी 45 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे जिसके बाद धीरे धीरे हम अपने मंजिल की ओर बढ़ेंगे और सम्मानजनक स्थान पर पहुंचेंगे। उन्होंने यकीन दिलाते हुए कहा कि अगर कुसमुंडा परिवार ठान ले तो विगत वर्षों के इतिहास को दोबारा दोहराया जाएगा और हम सभी लोग मिलकर अपने उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता हासिल करेंगेl
पार्था मुखर्जी ने कहा कि शिखर पर पहुँचना कठिन होता है परंतु उस स्थान पर कायम रहना उससे भी मुश्किल होता है l महाप्रबंधक ने विस्वास दिलाया कि कुसमुंडा परियोजना पूर्व की भांति अपने गौरव को प्राप्त कर लेगी और कंपनी में अपना विशेष स्थान बनाये रखेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *