AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaNational

खबर लगते ही हरकत में आया खनिज विभाग,अवैध खनन पर कड़ी लगाम,एक जेसीबी और ट्रेक्टर जप्त

सतपाल सिंह के साथ ओम गवेल की खबर

खबर लगते ही हरकत में आया खनिज विभाग,अवैध खनन पर कड़ी लगाम,एक जेसीबी और ट्रेक्टर जप्त..

कोरबा – जिले कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत थाना चौक के समीप स्थित देशी शराब दुकान के ठीक सामने हरे भरे पेड़ पौधों को तहस नहस कर अवैध रूप से मिट्टी और मुरूम का खनन कार्य किया जा रहा था, जिसकी खबर बीते सोमवार को आई एन एन 24 न्यूज के द्वारा प्रमुखता से उठाई गई थी जिसके बाद आज मंगलवार को खनिज विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी और मुरूम खुदाई कार्य में लगे एक जेसीबी और दो ट्रेक्टर को जप्त किया गया है। खनिज विभाग द्वारा इन वाहनों को कुसमुंडा थाने में खड़ा कराया गया है। हालांकि इस कार्यवाही के बाद भी कई सवाल है कि इतने बड़े पैमाने पर खुलेआम अवैध मिट्टी ये मुरूम का उत्खनन किसके इशारे पर चल रहा था… ??? क्या कार्यवाही केवल खनन करने वालों पर ही होगा या रेल्वे अथवा रेल्वे ठेकदार पर भी होगी कोई कार्यवाही… ?? क्योंकि यह अवैध खनन तो नए रेल्वे लाइन बिछाने के लिए ही किया जा रहा था.. अब तक लगभग हजारों ट्रेक्टर अवैध खनन हो गया,कहां यह खनिज विभाग..?? इस कार्यवाही के बाद क्या अब आगे यहां अवैध खनन बंद हो जाएगा..? सतपाल सिंह के साथ ओम गवेल की खबर.. लिंक पर जाकर देखें.. अवैध मुरूम और मिट्टी खदान की वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=ew_CUBNocXv8ZJL3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *