स्कूल परिसर के पास तलवार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे..
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24..नवोदय विद्यालय चौक के पास धरमपुरा जगदलपुर थाना कोतवाली तलवार लेकर
घूमने वाला व्यक्ति कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज
जप्त सम्पती एक लोहे का तलवार > नाम आरोपी विवेक दास मानिकपुरी उर्फ मोनू पिता सन्नी दास मानिकपुरी उम्र 22- साल जाति पनका साकिन कालीपुर अटल आवास मकान नम्बर 36 जी जगदलपुर थाना कोतवाली जगदलपुर
विवरण – उप पुलिस महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंन्द्र सिंह मिणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में अपराध करने के नियत से एक व्यक्ति को तलवार के साथ गिरफतार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 22-24 साल जो नवोदय विद्यालय चौक के पास धरमपुरा जगदलपुर में तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को गाली गुप्तार और डरा धमका कर भयभीत कर रहा है।
सूचना पर जिस तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंन्द्र सिंह मिणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित कुमार शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा नवोदय विद्यालय चौक धरमपुरा जगदलपुर के पास पहुंच कर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ पर अपना नाम विवेक दास मानिकपुरी उर्फ मोनू पिता सन्नी दास मानिकपुरी उम्र 22 साल जाति पनका साकिन कालीपुर अटल आवास मकान नम्बर 36 जी जगदलपुर थाना कोतवाली जगदलपुर का होना बताया जिसके कब्जे से एक लोहे का तलवार बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफतारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
महत्व पूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :- निरीक्षक अमित शुक्ला सहायक उप निरीक्षक दिनेश उसेण्डी INTRO अनंद नैताम, डोमेद ठाकुर प्रकाश नायक