संसदीय सचिव रेख चंद जैन ने कायस्थ समाज को 500000 रू देने की घोषणा की…चित्रगुप्त की पूजा अर्चना कर मांगा आशीर्वाद…
रविंद्र दास
जगदलपुर।inn24 . संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन गुरुवार को कायस्थ भवन में आयोजित भगवान चित्रगुप्त जयंती में सम्मिलित हुए। उन्होने भगवान चित्रगुप्त की पूजा- अर्चना की और अंचल के सुख- समृधि व शांति – अमन की कामना की। इस मौके पर उपस्थित सामाजिक जनों को संबोधित करते श्री जैन ने समाज की महिलाओं के लिए बनने वाले भवन के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। श्री जैन ने बस्तर अंचल के विकास में समाज के योगदान की जमकर सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सामाजिक जनों ने श्री जैन को साल- श्रीफल तथा कलम भेंट की। इस दौरान कायस्थ समाज के अध्यक्ष अर्जुन श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष सुदामा श्रीवास्तव, सचिव गजेन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव, कान्ति श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, ऋषि भटनागर, अजय श्रीवास्तव, आशा श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, जयश्री श्रीवास्तव, शैल बाला श्रीवास्तव, प्रेमा श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, विपुल श्रीवास्तव, महेंद्र श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव समेत समाज के ज्येष्ठ जन व अन्य मौजूद थे।