‘श्रद्धा और भक्ति का ये पावन-पुनीत अवसर…’ पीएम मोदी ने नवरात्रि की दी देशवासियों को बधाई, राहुल गांधी ने भी दी शुभकामनाएं
आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा-अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में ये बेहद महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. इस पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी ने भी बधाई संदेश दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, नवरात्रि की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं. श्रद्धा और भक्ति का यह पावन-पुनीत अवसर देशवासियों के जीवन को सुख-संपदा और सौभाग्य से रोशन करें. जय माता दी.
आशा करता हूं… – राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, आज देश के विभिन्न प्रदेशों में लोग अलग-अलग त्योहार मना रहे हैं. चैत्र नवरात्रि, उगादी, गुड़ी पड़वा, सजीबू चेइराओबा और चेटीचंड. आशा करता हूं, ये नया साल आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ले कर आए. समस्त देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.
राजनाथ सिंह ने नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, नव संवत्सर 2080 की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ये वर्ष आप सभी के जीवन को हर्ष, उल्लास और उत्साह से परिपूर्ण करे, यही ईश्वर से कामना है.
अमित शाह बोले…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बधाई देते हुए लिखा, समस्त देशवासियों को ‘नव संवत्सर’ की अनेकों शुभकामनाएं. विक्रम संवत-2080 आप सभी के जीवन में खुशियां, आरोग्य व समृद्धि लाए.
बता दें, नवरात्रि के पहले दिन कलश या घटस्थापना होती है. आज चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना के लिए सुबह 06:29- 07:39 तक का समय शुभ है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 22 मार्च को ब्रह्म योग सुबह 9:18 से 23 मार्च को 06:16 मिनट तक रहेगा. वहीं शुक्ल योग 21 मार्च को सुबह 12:42 से 22 मार्च को सुबह 09:18 मिनट तक रहेगा.