ChhattisgarhJanjgir Champa

शासकीय कार्य मे बाधा उतपन्न कर राजस्व अधिकारियों को बंधक बनाकर गाली गलौज एवं मारपीट करने वाले 03 आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

आरोपी आदर्श सिंह, सुधीर सिंह एवं स्वदेश सिंह सभी निवासी धुरकोट थाना जांजगीर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया आरोपियों के विरूद्ध धारा 186, 341, 294, 506,353, 368, 34 भादवि पंजीबद्ध

जांजगीर चाम्पा – दिनांक 12.05.23 को प्रार्थिया राजस्व निरीक्षक द्वारा थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.04 23 को तहसीलदार जांजगीर के आदेश के परिपालन में ग्राम धुरकोट पटवारी हल्का नंबर 21 रा० निoमाo सुकली तहसील जांजगीर स्थित भूमि खसरा न. 66 के सीमांकन हेतु आवेदक आदर्श कुमार सिंह निवासी धुरकोट द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने पर आवेदित भूमि का सीमांकन हेतु टीम गठित किया गया था टीम में प्रर्थिया के साथ हल्का पटवारी एवं अन्य लोग सम्मिलित थे जो दिनांक 09.05.2023 को मौके पर पहुँचकर आवेदक आदर्श कुमार सिंह निवासी धुरकोट सीएससी के सामने सीमांकन कार्यवाही हेतु उपस्थित हुए जहां पर पहुँचकर सीमांकन कार्य कर रहे थे तभी आदर्श कुमार सिंह, सुधीर सिंह एवं स्वदेश सिंह सभी निवासी धुरकोट लाठी डंडा से लैस होकर रास्ता रोक दिये और अश्लील गाली गलौच कर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किये और महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किये तथा लाठी-डंडा रखकर कर्मचारियों को डरा धमकाकर बंधक बनाकर भयभीत किया एवं वहां से निकलने की कोशिश करने पर मारपीट किये तथा शासकीय अभिलेख को क्षति पहुंचाने और छिनने का प्रयास किया गया।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 186, 341, 294, 506, 353, 368, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल जांजगीर थाना से विशेष टीम का गठन कर आरोपियों के घर मे दबिश देकर आरोपी आदर्श सिंह उम्र 55 वर्ष, सुधीर सिंह उम्र 45 वर्ष एवं स्वदेश सिंह उम्र 59 वर्ष सभी निवासी धुरकोट को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button