* *शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपियो को कोंडागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
* *शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपियो को कोंडागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
* *थाना माकड़ी द्वारा गिरफ्तार आरोपी दशरथ नेताम एवं छेदीलाल नेताम को भेजा गया जेल:-*
प्रार्थी अन्तुराम पटेल, उपवन क्षेंत्रपाल वन परिक्षेत्र माकडी ने थाना माकड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.03.2023 को वन परिक्षेत्र माकड़ी अन्तगर्त, परिसर माकड़ी के वन भूमि कक्ष क्रमांक पी.एफ 82 में ग्राम पंचायत माकड़ी में प्रस्तावित काॅलेज भवन हेतु शासकीय वन भूमि का वन विभाग माकडी, राजस्व विभाग माकडी एवं ग्राम माकडी के प्रमुखों के द्वारा उक्त भूमि का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वन भूमि में अतिक्रमण करने वाले आरोपी (1) दशरथ नेताम पिता दरियाब, जाति गोण्ड, निवासी ग्राम जागृति पारा, माकड़ी (2) देवलाल नेताम पिता छेदीलाल नेताम, जाति गोण्ड, निवासी ग्राम जागृति पारा, माकड़ी एवं (3) भादूराम पिता अभिराम नाग, जाति हल्बा, निवासी ग्राम झाकरपारा, माकड़ी थाना माकडी के द्वारा जांच दल के सदस्यों पर आक्रोषित होकर अष्लील गाली गलौच करते हेये तुम लोग कौन होते हो ,जमीन जांच करने वाले हम नापने नहीं देगें अगर जमीन को नापोगे तो जांन से मार देेंगे कहकर धमकी दिया गया ।
इस प्रकार शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर रोका गया के प्रार्थी के रिपोर्ट पर *थाना माकडी मे अपराध क्रमांक 09/2023 धारा 186,353,294,506,34 भादवि पंजीबद्ध* कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान श्री दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के आदेश से श्री शोभराज अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के मार्गदर्शन व श्री निमितेष सिंह अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोण्डागांव के पर्यवेक्षण में थाना माकड़ी द्वारा आरोपी (1) *दशरथ नेताम पिता दरियाब* उम्र 59 वर्ष, जाति गोण्ड, निवासी ग्राम जागृति पारा माकड़ी, थाना माडकी (2) *देवलाल नेताम पिता छेदीलाल* नेताम उम्र 34 वर्ष, जाति गोण्ड, निवासी ग्राम जागृति पारा, माकड़ी थाना माकडी जिला कोण्डरागांव को सकूनत मे घेराबंदी कर पकडकर आज दिनांक 04.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। प्रकरण के एक अन्य फरार आरोपी का पता तलाश जारी है।