कोरबा – इधर युवा कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय में घुसकर कालिख पोतते हुए फाड़ी फ्लेक्स, नाराज भाजपा नेताओं ने सीएसईबी चौक पर किया चक्काजाम
कोरबा – आज शुक्रवार की शाम जिला भाजपा कार्यालय में घुसकर युवा कांग्रेसियों ने भाजपा नेताओं के लगे फ्लेक्स को कालिख पोतते हुए फाड़ डाला, इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया,जिसमे युवा कांग्रेसी और पुलिस के बीच झूमा झटकी भी देखने को मिली। इधर देर शाम इस मामले को लेकर भाजपाईयों ने अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की है। भाजपा के नेताओं ने सीएसईबी पुलिस चौकी के सामने पहुंचकर प्रदर्शन शुरू करने के साथ ही रात 9:30 बजे से चौक पर चक्काजाम कर दिया।
सी एस ई बी चौक पर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए चक्काजाम में बैठे हुए हैं, पुलिस के अधिकारी व जवान भी मौके पर मोर्चा संभाले हुए है। आपको बता दें कि कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के द्वारा वर्ष 2019 में दिए गए भाषण के एक वक्तव्य पर दायर मुकदमे में सूरत की अदालत ने उन्हें 2 वर्ष की सजा से दंडित किया है। इसके बाद संसदीय समिति ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता निरस्त करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके विरोध में युवा कांग्रेसियों ने कोरबा जिला भाजपा कार्यालय में पहुंचकर तोड़फोड़ कर कालिख पोतते हुए प्रदर्शन किया जिसके विरोध में भाजपाईयों ने चक्का जाम किया है जो समाचार लिखे जाने तक जारी है। भाजपाई हंगामा करने वाले युवा कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर व गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।