Chhattisgarh

रोटरी क्लब ने किया गरम कपड़ों का वितरण

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)रोटरी क्लब जगदलपुर द्वारा शीत लहर को देखते हुए आज शहर के समीप ग्राम जाटम में ग्रामीणों और बच्चो को गरम कपड़ों का वितरण किया गया
संस्था अध्यक्ष दिनेश कागोत ने बताया की शहर में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है फलस्वरूप क्षेत्र मे ज्यादा ठंड के वजह से कोई बीमार न पड़ें इसलिए संस्था ने आज ग्राम जाटम में ग्रामीणों को शाल कंबल और बच्चो को स्वेटर एवं खाद्य सामग्री वितरित की इस मौके पर विशाखापटनम से पधारे पिनेकल हॉस्पिटल के डॉक्टर सिन्हा ने अपनी सेवाए दी और रोटरी के इस कार्य की सराहना की । वितरण कार्यक्रम में संजय बथवाल , अश्विन मग्गू,अयाज चामडिया,विवेक सोनी , चंद्रेश छाजेड, कमलेश गोलछा,विवेक जैन संदीप पारख़ अमित जैन सहित बड़ी संख्या में रोटरी सदयश उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *