कोरबा – निगम की बनाई गई सीसी रोड तोड़कर किया जा रहा अवैध निर्माण, शिकायत के महीने भर बाद नही हुई कार्यवाही……
कोरबा – जिले के बालको क्षेत्र अंतर्गत रिसदा भदरापारा गुरुघासी दास चौक के वार्ड क्रमांक ३६ में निगम के सीसी रोड को तोड़कर अवैध कब्जे करने की शिकायत कोरबा नगर निगम आयुक्त और जिला कलेक्टर से लिखित रूप से की गई। शिकायतकर्ता शशि भूषण का कहना है की उनका पड़ोसी हर प्रसाद लहरे भदरापारा के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग जो नगर निगम द्वारा कांकीट की गयी है, जिसे तोड़कर अवैध रूप से भवन निर्माण कर रहा है एवं निगम के द्वारा निर्मित कांकीट गली को अपना कब्जे का बताते हुये पूरे गली में आवाजाही बाधित कर रहा है जिसकी पूर्व सुचना संबंधित विभाग को दे दी गई है बालको जोन अधिकारियों द्वारा दिनांक 29/11/2023 को अवैध भवन निर्माण पर रोक लगाने के बावजुद निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपरोक्त तथ्यों की सत्यता की जांच कर अवैध निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाकर गली में आवाजाही सुनिश्चित करने निवेदन किया है। बावजूद इसके लगभग माह भर होने को है अवैध निर्माण रोकने कोई पहल नही की गई,और अवैध निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है।