AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeExclusiveKorba

रास्ता रोककर व्यवसायी से लाखो रुपए की लूट 

कोरबा – जिले के दीपका थाना क्षेत्र में व्यवसायी से लाखों रुपए की लूट की घटना हुई है,मामले की शिकायत पर दीपका पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर अपराधियों की पातासाजी में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा निवासी धीरज कुमार अग्रवाल की कुसमुंडा वैशाली नगर में शिवा कॉस्मेटिक की होलसेल की दुकान है, जिनके द्वारा कुसमुंडा,दीपका, बांकी सहित कई क्षेत्रों में कॉस्मेटिक सामान की होलसेल बिक्री की जाती है और इन मार्गों पर लगातार आवाजाही होती रहती है, साथ ही हफ्ते में एक बार इन क्षेत्रों के दुकानों में जाकर उनके द्वारा बिके हुए सामान के एवज में रुपयों की वसूली की जाती है। बीते दिनांक 24 जुलाई 2023 को व्यवसायी धीरज अग्रवाल रंजना, तीवरता, सिरकी इत्यादि स्थानों की कई दुकानों से पैसे वसूली कर लगभग ₹147000 नगद बैग में रखकर शाम में अपने स्कूटी वाहन से घर लौट रहा था इसी दौरान एक सफेद और नीले रंग की स्कूटी में 3 लोग सवार होकर उसकी स्कूटी के सामने आए और चाकू दिखाकर पैसों वाला बैग और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। व्यवसायी की शिकायत पर दीपका पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी गई है। वहीं व्यवसायी ने बताया की अगर लुटेरों को दुबारा देखेगा तो वह पहचान जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *