AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

बस्तर में नक्सलियों की कायराना करतूत, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, भाजपा कार्यकर्ता को भी उतारा मौत के घाट

बीजापुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. नक्सलियों ने आज भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. वहीं उनके द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट होने से डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं.

यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के मुनगा के पास हुई है. नक्सलियों के प्लांट प्रेशर आईडी की चपेट में आने से आरक्षक मंगलू कुड़ियम और योगेश्वर शोरी घायल हुए हैं. घायल जवानों को जिला हॉस्पिटल बीजापुर लाया गया है, जहां जवानों का इलाज जारी है.

बस्तर में नक्सलियों की कायराना करतूत, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, भाजपा कार्यकर्ता को भी उतारा मौत के घाट

हफ्तेभर में दो भाजपा नेता की हत्या

बता दें कि बीते दिनों नक्सलियों ने भैरमगढ़ के बिरयाभूमि में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की हत्या की थी. अब कुटरू तहसील के ग्राम सोमनपल्ली निवासी भाजपा कार्यकर्ता माड़ो राम कुड़ियम को मौत के घाट उतारा गया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा कि भाजपा कार्यकर्ता माड़ो राम कुड़ियम की नक्सलियों ने देर रात घर से अपहरण किया था और गला घोंटकर उसकी हत्या की है. इसके बाद सोमनपल्ली मार्ग पर शव फेंका गया है. शव के पास से पर्चा बरामद हुआ है. पर्चा में मुखबिरी का आरोप लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *