युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान का बढ़ा कद बनाए गए पीसीसी संचार विभाग में मीडिया पैनलिस्ट
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग का हुआ पुनर्गठन सुशील आनंद शुक्ला पुनः मीडिया विभाग के चेयरमैन एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान बनाए गए टीवी डिबेट हेतु मीडिया पैनलिस्ट
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग का पुनर्गठन किया है जिसमें पूर्व में संचार विभाग के अध्यक्ष रहे सुशील आनंद शुक्ला पर पुनः विश्वास जताते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग का प्रमुख बनाया है इसके साथ ही साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठ प्रवक्ता,प्रवक्तागण ,टीवी डिबेट हेतु मीडिया पैनलिस्ट एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की है वहीं बात की जाए तो बस्तर से भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व निभा रहे जावेद खान को पीसीसी संचार विभाग में टीवी डिबेट हेतु मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है यह पहली बार हुआ है की बस्तर जिले से टीवी डिबेट हेतु मीडिया पैनलिस्ट में राष्ट्रीय पार्टी से किसी को जिम्मेदारी मिली है,गौरतलाप है कि जावेद खान 2021 में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल सीजन 1 की भाषण प्रतियोगिता में पूरे देश भर में पांचवा स्थान प्राप्त कर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने हैं एवं लगातार अपने पद के साथ न्याय करते दिख रहे हैं जिसके चलते भारतीय युवा कांग्रेस ने उनका एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात उन्हें पुन: भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है वहीं अब छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की भी नजर बस्तर से आने वाले युवा प्रवक्ता पर पड़ी है,विदित हो कि पीसीसी चीफ दीपक बैज की कार्यकारिणी में युवाओं को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है एवं प्राथमिकता के साथ युवाओं को लिया गया है और अब युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान को पीसीसी में मीडिया पैनलिस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है जावेद की नियुक्ति पर उन्हें पूरे देश भर से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं उनके समर्थकों में खुशी की लहर है वहीं सभी साथी पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।