Chhattisgarh

महिला संबंधी घटित अपराध पर बस्तर पुलिस की त्वरित कार्यवाही, घटना में शामिल पांच आरोपी 12 घण्टे के अन्दर पुलिस की गिरफ्त में..

दिनांक 05.03.2023 को प्रार्थिया थाना परमा उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 04.03.2023 को वह परिजनों के साथ मेला देखने ग्राम मावलीपदर गई हुयी थी। रात्रि करीबन 11.30. बजे वह अपने मामा के लड़के के साथ खाना खाने स्कूल के पीछे गई हुयी थी कि वहा अचानक सात व्यक्ति आये और उसके मामा के लड़के को डराने धमकाने लगे जो डरकर वहां से निकल गया पीडिता भी उसके साथ जाने लगी तो सभी लोग प्रार्थीया जान से मारने की धमकी देकर बन्धक बनाकर जबरदस्ती खींचकर जंगल में तालाब के तरफ ले जाकर बारी बारी से बलात्कार किये प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना दरमा में अपराध क्रमांक 13/ 2023 धारा 376डी, 366, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में श्रीमान उमनि० एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय नेतृत्व में मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपी एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण में दो आरोपी फरार है जिनकी पता तलाश एवं धरपकड़ हेतु हर संभव प्रयास जारी है, जिन्हें जल्द गिर० कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

: गिर0 आरोपियों का नाम

1. दुलगो पोडियामी पिता कुमो पोडियामी उम्र 35 साल जाति माडिया 2. बुधराम मडकाम पिता मंगडू उम्र 20 साल जाति माडिया

3. कुम्मा कवासी पिता सोमडू कवासी उम्र 25 साल जाति माडिया

4 आयतु मडकामी पिता बुधरू मडकामी उम्र 25 साल जाति माडिया 5. विधि से संघर्षरत बालक

सभी निवासी गुमडपाल थाना दरभा जिला बस्तर छ०ग०

* महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी / कर्मचारी निरीक्षक धनजय सिन्हा, लालजी सिन्हा, केशरीचंद साहू, माधुरी नायक,

उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, विष्णु प्रसाद यादव, सउनि०- सुजाता डोरा, भुनेश्वर चंद्रवंशी, घनश्याम मेश्राम प्र०आर० अनिल कन्नौजे, गणेश कोर्राम, बुधरू राम बघेल, मानसाय नागेश, मथामणि भोई. आरक्षक सुशांति लकड़ा, बुधराम बट्टी, अलेश्वर किण्डो, महावीर खोब्रागढे, पुष्पराज ठाकुर, मंगलु कश्यप,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *