ChhattisgarhJanjgir Champa

भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुका छत्तीसगढ़ की सभी गौठान – अमर सुल्तानिया

जांजगीर:- भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने चलबो गौठान-खोलबो पोल के तहत जांजगीर ग्रामीण मंडल के ग्राम खोखरा, धाराशिव, सेवई गौठान में जाकर निरिक्षण किया एवं ग्राम वासियों के सामने गौठान की अव्यवस्था को लेकर पंचनामा बनाया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गौठान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं, यहां ग्रामीणों से मिलकर गौठान की जमीनी हालात पता कर गौठान का फीडबैक और पंचनामा तैय्यार किया गया। इसमें पाया गया कि गौठान में एक भी गाय नही हैं, वर्मी कम्पोस्ट खाद की जगह किसानों को मिट्टी दिये जा रहे हैं। गौठान में पीने के लिए पानी नही है, गौठान में शेड नही हैं, गौठान की शेड चोरी हो चुकी है, किसी भी गांव में गौठान समिति का चुनाव नही हुआ है। भुपेश सरकार ने प्रत्येक गौठान के विकास के लिए 1900000 (उन्नीस लाख) भेजने की बात कहते है लेकिन अब तक गौठानो में 200000 (दो लाख) का काम नही हुआ हैं। भुपेश सरकार ने भ्रष्टाचार करने के लिए गौठानों को माध्यम बनाया है।

इस अवसर पर जांजगीर ग्रामीण मंडल के महामंत्री अजय राठौर, नंदकिशोर राठौर, विकास श्रीवास, जितेन्द्र खाण्डे, सुनील शर्मा, दयाशंकर पटेल, नमन यादव, मनैजर खरे, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, रामधन पटेल, मनोज बरेठ, रामधन राठौर, गोपाल राठौर, प्रेमलाल यादव, संतोष यादव, श्रीमती प्रतिभा राठौर, सुनील पाण्डे, उमेंदराम बरेठ, बेदराम यादव, दिनेश राठौर, अभिषेक गोस्वामी, योगेश राठौर, रामलाल पटेल, विनोद राठौर, आयुष राठौर, अमर राठौर, अंकुश राठौर, शत्रुहन राठौर, शिवा गोस्वामी, किशन धीवर, ध्रुव राठौर, लच्छीराम प्रधान, केशव गोयल, किशन यादव, कृष्णकुमार कश्यप, नकुल कश्यप, रवि सिंह, नंदलाल सूर्यवंशी, श्रीमती सुशीला कश्यप, श्रीमती लक्ष्मीन यादव, पुनीराम सूर्यवंशी, विकास, गौरव सिंह सहित अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Aashish.cph

Director and Special Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button