भारी वाहनों के चलने से सड़क जर्जर प्रशासन जल्द सुध नही लेने पर होगी उग्र आंदोलन – मनोज पटेल
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24.मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत घाटपदमुर में लोगो की सुविधा के लिए मुख्य मार्ग को जोड़ते हुए प्रधनमंत्री ग्राम सड़क योजना से डब्लुबियम सड़क को नेगीगुड़ा अटल चौक से कन्या पालीटेक्निक कॉलेज तक लगभग दो किलोमीटर सड़क को डामरीकरण किया गया यह मार्ग हल्के वाहनों के चलने लायक बनाया गया था एवं पुनः पांच वर्ष बाद दुबारा भारतीय जनता पार्टी के सरकार में पूर्व विधायक संतोष बाफना के प्रयास से टायरिंग की गई वर्तमान में 2 – 3 वर्षो में भारी वाहनों की आवाजाही इस कदर बढ़ गई जिसका खामियाजा ग्रामवासियों को भुगतना पड़ रहा है ग्राम पंचायत की सड़क को क्षतिग्रस्त करने में कॉलोनिनाइजर्स की भी अहम भूमिका है और प्रशासन एवं सत्ता में बैठे ज़िम्मेदार लोग कुम्भकर्णीय नींद सो रहे हैं है भाजयुमो जिला महामंत्री मनोज पटेल ने बताया कि इस मार्ग में दुर्घटना से कई लोगो की जान जा चुकी है इस मार्ग को 1 महीने के भीतर गड्ढों को भरकर दुबारा मरम्मत नही की गई तो ग्रामवासियों के हित मे चक्काजाम कर उग्र आंदोलन करेंगे।