धीरेंद्र शास्त्री के दरबार से 5 लाख के गहने चोरी, महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के करीब 4 लाख 87 हजार रुपए के गहने चोरी हो गए हैं. धीरेंद्र शास्त्री का मुबंई से सटे मीरारोड में दरबार लगा था जो शनिवार शाम 5.30 बजे शुरू हुआ और रात करीब 9 बजे तक चला.
लाखों की संख्या में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयायी बागेश्वर धाम सरकार को सुनने पहुंचे थे. एक तरफ जहां लोग कार्यक्रम स्थल से अपने घर की तरफ निकल रहे थे वहीं दूसरी तरफ करीब 50 से 60 लोगों का ग्रुप मीरा रोड पुलिस स्टेशन पहुंचा. इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं. इन महिलाओं का आरोप था कि, कार्यक्रम के दौरान इनके गले से मंगलसूत्र के अलावा गले से सोने की चेन भी चोरी की गई.
36 महिलाओं ने मंगलसूत्र…
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 36 महिलाओं ने मंगलसूत्र और गले की चेन चोरी होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. इन महिलाओं द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सोने के गहने की कुल कीमत 4, 87000 रुपए बतायी. वहीं, महिलाओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कुछ लोगों से पुलिस स्टेशन में पुलिस मामले को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें, मीरा रोड में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 2 दिनों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.