ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा ने दिया एल. आई. सी. कार्यालय के सामने धरना
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व जिला संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह के प्राप्त आदेशानुसार दिनांक 10.03.2023 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा के नेतृत्व में अडानी के पक्ष में केन्द्र की भाजपा सरकार की पुंजीवादी नीति के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजन किया गया सुबह 10 बजे से ही भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित हुए, केंद्र सरकार हाय हाय, मोदी सरकार इस्तीफा दो, मोदी अडानी भाई भाई, के नारों से मोदी, अडानी, तख्तियां फ़ोटो लहराते,भारी विरोध प्रदर्शन किया गया मंच में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी, किशन सोनी,पार्षद नागेंद्र गुप्ता, गिरधारी यादव, अनिल मोदी, उपकार सिंग ढिल्लो, अखिलेश पांडेय, पार्षद डुग्गु प्रधान, समद बेग जी, ने कार्यक्रम में मुखररूप से उपस्थित रहे पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी, सोसायटी अध्यक्ष किशन सोनी, लौह शिल्पकार बोर्ड उपाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यनारायण देवांगन,अनिल मोदी, उपकार सिंग ढिल्लो, गिरधारी यादव, समद बेग, अखिलेश पांडेय, रामबाई स्वर्णकार, पार्षद नागेंद्र गुप्ता पुसऊ सिदार, तमिन्द्र देवांगन, दुग्ग प्रधान, अनिल रात्रे, रंजन कैवर्त, पुरषोत्तम देवांगन, भीषम राठौर, दिनेश्वर देवांगन, पूर्व. पार्षद हरीश पांडेय, घनश्याम देवांगन, विपिन देवांगन, चन्द्रदेव महंत, आसन दीवान, यासीन मेमन, युवा नेता अजय यादव, जीवन बंजारे, सुरेश देवांगन, जफर अंसारी, गजेंद्र देवांगन, राकेश जोशी, रमेश प्रजापति,आदर्श पांडेय, श्यामलाल देवांगन, चंद्रकांत साहू, विष्णु गाड़ा,राम साधवानी, छबिलाल पटेल, बसन्त भार्गव, इतवारी यादव, मुकेश साधवानी, आदित्य साहू, सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन व आभार ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाम्पा के कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी ने किया