बोनस की मांग को लेकर कोरबा जिले के हजारों ठेकाकर्मी बिलासपुर सीएमडी कार्यालय का करेंगे घेराव
बोनस की मांग को लेकर कोरबा जिले के हजारों ठेकाकर्मी बिलासपुर सीएमडी कार्यालय का करेंगे घेराव..
कोरबा- जिले के एस ई सी एल कुसमुंडा ,गेवरा ,दीपका,मानिकपुर खदान में नियोजित सभी आउटसोर्सिंग कंपिनयों द्वारा लगातर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है व दीपावाली त्योहार के पूर्व 8.33%प्रतिशत बोनस के मांग को लेकर चारों परीयोजना के ठेका मजदूरों ने महाप्रबंधक गेवरा दीपका, मानिकपुर, कुसमुंडा को पत्र के मध्यम से बोनस की मांग को लेकर ज्ञापन दिये थे किंतु एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा बोनस देने पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही व पहल नहीं की जा रही है जिससे सभी ठेका मजदूरों में रोष व्याप्त है व चारों परीयोजना के ठेका मजदूरों का महतारी आंगन कुसमुंडा में बैठक संपन्न हुआ तथा सभी मजदूरों ने निर्णय लिया है की 25 अक्टूबर तक मांग पुरा नहीं होने पर सभी ठेका मजदूर काम बंद बहिष्कार करते हुऎ सीएमडी कार्यलय बिलासपुर का घेराव करने का निर्णय लिए हैं।