Bilaspur NewsChhattisgarhCrime

बिलासपुर : सरेआम गुंडई और ताबड़तोड़ पिटाई.. 3 युवकों के साथ शख्स का हुआ विवाद, फिर बैट और डंडे से जानवरों की तरह की कुटाई

बिलासपुर. शहर में हिस्ट्रीशीटर की क्रिकेट बैट और डंडे से जमकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जेल से छूटकर आए बदमाश की युवक बैट और डंडे से पिटाई कर रहे हैं. हालांकि ये वायरल वीडियो 3 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

बता दें कि, हिस्ट्रीशीटर के जेल से छूटने के बाद युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, मामले में अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मगरपारा का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, ये वीडियो 3 दिन पुराना है. जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में जिस युवक की पिटाई हो रही है वह सकरी का रहने वाला है. जिसका नाम विक्की पांडेय है, जो आदतन बदमाश है. उसके खिलाफ जानलेवा हमला, घर में आग लगाने जैसे मामलों में केस दर्ज है. एक मामले में वह जेल में था, कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा है. जिसका तीन दिन पहले रात के वक्त मगरपारा में कुछ युवकों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि, युवकों ने उसकी बल्ले और डंडे से पिटाई कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *